सन्नाटा पसरा गलियों में सूनी है दहलान
दहलीजों से लड़ते देखे हमने कई मकान
कच्ची उम्र पर बोझ धरा है
मौसम भी प्रतिकूल खड़ा है
चलाना फिर भी रोज पड़ा है
मुहं बाये बैठी थी आगे सौ रहे अनजान
सन्नाटा पसरा गलियों .........
कैसी गंध फिजा में लेकर अब के सावन आया
फूलों से खुश्बू गायब है और दरख्त से साया
ऐसे में बच पाए कैसे गुलशन कि पहचान
सन्नाटा पसरा गलियों में सूनी..............
हमने सघन रात है कटी
सिर्फ रौशनी दीयों ने बनती
कैसे चुकता हो पायेगा
दीपों का एहसान
सन्नाटा पसरा गलियों में सूनी है.............
महेंद्र भार्गव
गंज बासोदा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें